18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जुडवाएं

भिण्ड, 03 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने नोडल प्राचार्य एमजेएस कॉलेज, प्राचार्य शा. पॉलोटेक्निक कॉलेज, नोडल प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नोडल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी आप अपने स्तर से अधीनस्थ संचालित समस्त शासकीय, अद्र्ध शासकीय एवं अशासकीय संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित कर एक अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत दर्ज करवाने हेतु निर्देशित करें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भिजवाएं कि कोई भी विद्यार्थी एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज करा दिया गया है एवं कोई भी विद्यार्थी नाम दर्ज कराने से शेष नहीं है।