चोरी गई बाइक, मोबाइल व नगदी के साथ आरोपी दबोचा

भिण्ड, 03 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्र में विगत दिवस फरियादी सुरेश जाटव ने अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एल.1844, सैमसंग का कीपैड मोबाइल एवं 1250 रुपए नगदी के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना दबोह पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह संजीव तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा त्वस्ति कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर व माल की पतारसी की गई। तभी मुखबिर की सूचना पर से ग्राम अमादा से आरोपी के कब्जे से चोरी गई बाइक, मोबाइल व नगदी बरामद कर ली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय लहार पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।