जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे

देहगांव में जनसमस्याओं का अम्बार

भिण्ड, 02 अगस्त। गोहद जनपद पंचायत का देहगांव ग्राम पंचायत में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा सूरज शर्मा के मकान से बम्हरौली रोड तक नाला निर्माण स्वीकृत हुआ था, कार्य भी आरंभ हुआ, लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा सिर्फ नाला निर्माण के लिए खाई खोदकर कार्य बंद कर दिया। निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए ग्रमीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर अनुविभागीय अधिकारी तक एवं समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन दिया, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ।
गांव के प्रबुद्ध नागरिक मुन्नीलाल शर्मा ने बताया कि नाला हेतु खोदी गई खाई तथा पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो रहा है। इसी स्थान पर गांव का प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय है, यहां विद्या अध्ययन के लिए जाने वाले बच्चों को जान जोखिम में डालकर जाना पडता है। बरसात में यहां रास्ता तय करना काफी कठिन होता है। सन 2022 से अधूरे पडे नाले के निर्माण के लिए गांव की जनता हर चौखट पर दस्तक दे चुकी है, लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई। इसके साथ ही देहगांव में मादक पदार्थों की बिक्री ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। यहां खुलेआम स्मेक की बिक्री हो रही है, जिसके चलते गांव में चोरियों की घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है।