मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कर स्वरोजगार स्थापित करें

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत मेहगांव में कार्यशाला का आयोजन

भिण्ड, 27 जुलाई। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) भिण्ड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत जनपद पंचायत मेहगांव के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकाखण्ड मेहगांव के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से 100 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर की सहायक प्रबंधक आरती राजपूत ने मुख्यमंत्री उद्यम क्ररंति योजना के संबंध में विस्त्रित जानकारी देते हुए बताया कि जो युवा स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह अपना आवेदन एमपी ऑलनाइन के माध्यम से समस्त पोर्टल द्वारा कर सकते हैं। आवेदन पश्चात उसे उद्योग विभाग द्वारा शीघ्र ही बैंक प्रेषित कर दिया जाता है, इसलिए स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप सशक्त बनें।

सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया कि अंचल में बहुत सारे विनिर्माण की इकाईयों को स्थापित किया जा सकता है, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता है। आज के समय में उद्यमिता आपनाने की महति आवश्यकता है। उद्यम अपनाकर ही हम अपने आपको स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बना सकते हैं। साथ ही जब हम कोई उद्योग व्यवसाय स्थापित करते हैं तो स्वयं को तो रोजगार मिलता ही है, इसके साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराते हैं। एक सफल उद्यमी जिले का एवं प्रदेश के विकास में सहयोगी होता है, इसलिए आज की यह आवश्यकता है कि हम अपने उद्यम व्यवसाय को स्थापित कर स्वरोजगार के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का कार्य करें। कार्यक्रम में बघौरा, साईना, अकलोनी, पचैरा, खेरिया, बिजपुर, देवरी, कतरौल, रावतपुरा, सिकरौदा, विजयपुरा आदि ग्रामों से आए युवाओं ने भाग लिया।