सभी जिलों के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी
ग्वालियर, 13 जुलाई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को होने जा रही सभा की तयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय ग्वालियर में संभागीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव ने अलग-अलग जिलों से आए एनएसयूआई अध्यक्षों, पदाधिकारी, कार्यकताओं से चर्चा की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।
पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में पटवारी भर्ती परीक्षा हुए घोटाले के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।