रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त ने दबोचा

किसान से सीमांकन के दस्तावेज देने के बदले मांगी थी सात हजार की रिश्वत

भिण्ड, 12 अगस्त। शहर में लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक किसान को सीमांकन के दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत ले रहा था। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की।
जिले के तहसील रौन स्थित ग्राम पढ़ौरा निवासी किसान राजू राजावत पुत्र जोमदार सिंह राजावत अपनी जमीन के सीमांकन के दस्तावेज लेने के लिए रौन तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार के पास पहुंचा था। राजस्व निरीक्षक ने दस्तावेज देने के बदले किसान राजू राजावत से सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान दो-चार दिन में यह रकम देने की बात कहकर वापस चला गया और इस मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने किसान के साथ मिलकर राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। योजना के अनुसार किसान राजू राजावत बुधवार की सुबह करीब सात बजे राजस्व निरीक्षक को रिश्वत की रकम देने के लिए फोन पर बात की। राजस्व निरीक्षक ने किसान राजू को रौन तहसील परिसर में स्थित अपने निवास पर बुला लिया। किसान ने जैसे ही राजस्व निरीक्षक को सात हजार रुपए की रिश्वत दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम में डीएसपी राघवेन्द्र ऋषीश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह चौहान एवं बृजमोहन नरवरिया सहित 12 सदस्यीय दल इस कार्रवाई में मौजूद रहा।