फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

भिण्ड, 12 अगस्त। जिले के फूफ थाना इलाके के ग्राम नरीपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रणवीर पुत्र घमंडीलाल जाटव निवासी ग्राम नरीपुरा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अपरान्ह उसके लडक़े मुकेश जाटव उम्र 32 वर्ष ने अपने घर के पास स्थित गौंड़़ा में बबूल के पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।