भिण्ड, 11 जुलाई। नगर परिषद मालनपुर के संगवारी वार्ड क्र.एक एवं दो में गलियों व नालियों के हालात बद से बदतर हैं। नालिया ना होने के कारण घरों और आस-पास से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में बह रहा है। उस गंदे पानी में से लोगों को निकलने में काफी परेशानियां उठानी पड रही हैं।
लोगों का कहना है कि नगर परिषद से ठीक तो ग्राम पंचायत ही थी, क्योंकि जब से नगर परिषद बनी है तब से पार्षद और नगर परिषद ना तो नालियों पर ध्यान दे रही है और ना ही वार्ड की गलियों की कोई व्यवस्था की गई है। जब से वार्ड के पार्षद बने हैं, तब से वार्ड के लोगों के लिए किसी भी प्रकार के कोई पुख्ता काम नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया है। गलियों में जो खरंजा हुए हैं वह पंचायत के जमाने का आज भी हैं। लेकिन पार्षद द्वारा नवीन सीसी का निर्माण नहीं कराया गया। वार्ड की जनता काफी आक्रोशित है कि पार्षद द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादों पर कोई भी पार्षद खरा नहीं उतरा है। इस बारे में जब पार्षदों से जानकारी ली गई तब उनका कहना था कि नगर परिषद में कई बार हम अपने ठहराव प्रस्ताव सीसी के बारे में बता चुके हैं, लेकिन नगर परिषद में अब कोई सुनवाई नहीं हुई है, रुको हो जाएगा। ऐसा कहकर बात टाल देते हैं। अब जनता का काम करें तो कैसे करें। वार्ड क्र. दो की जनता का कहना है कि पार्षद हमारी गलियों में कभी कबार आते हैं। लेकिन समस्याएं सामने होते हुए भी उनका निराकरण नहीं किया जाता। वार्ड की समस्या बद से बदतर है।
इनका कहना है-
जब से वार्ड में पार्षद बने हैं, तब से आज तक कोई सीसी का कार्य नहीं हुआ है, ना ही कोई नाली का कार्य हुआ है। सभी कार्य सरपंच के आगे के बने हुए हैं और जो भी वार्ड की गलियों की हालत है वह सब आपके सामने है।
गुड्डू पाल, निवासी वार्ड क्र.दो, मालनपुर
मैं अपने वार्ड की समस्याओं की जानकारी नगर परिषद में और नप की मीटिंग में सभी को अवगत करा चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। सभी अपने-अपने काम में लगे पडे हैं, समस्याओं की किसी को चिंता नहीं है।
सब्बीर खान, पार्षद वार्ड क्र.एक, मालनपुर