आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की बनेगी कार्य योजना
भिण्ड, 11 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी जिला भिण्ड की संगठनात्मक कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने के लिए बैठक 12 सितंबर को अटेर रोड स्थित शिव उत्सव वाटिका में दोपहर दो बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग के प्रभारी बहादुर सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया एवं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर करेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कार्यालय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक अमलीजामा पहनाने के लिए कार योजना तैयार की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्म दिवस के रूप में केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सेवा समर्पण के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, बैठक में विचार-विमर्श होगा। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य/ जिला पदाधिकारी/ मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी, जिले की स्वास्थ्य समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी शर्मा ने समस्त अपेक्षित पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे बैठक स्थल पर समय से पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन को प्राप्त कर संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति प्रदान करेंगे।