धर्म का मूल तत्व है दया, पक्षियों के लिए रखें शीतल जल व अनाज : नंदू

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र शीतल सकोरा अभियान को बना रहे सफल

भिण्ड, 17 जून। पिछले दिनों सीएम फेलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में शीतल सकोरा अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा चलाया गया, जो सफल हो रहा है।

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि हम सभी ने कुछ दिवस पहले शीतल सकोरा अभियान चलाया जिसमें लगभग 70 से अधिक सकोरे गांव नगरों में टांगे गए थे, उसमें पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था की गई थी, जब उन पात्रों से पक्षी दाना और पानी पीते हैं तो मन व आत्मा में प्रसन्नता की अनुभूति होती है। पेड़-पौधे, पक्षियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, और दया धर्म का मूल है। अगर हम सभी घर के किसी टूटे-फूटे बर्तन में इनके लिए पानी, अनाज के कुछ दाने घर की छत पर रख देंगे तो इन बेजुबान पंक्षियों को इस भयानक गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बदलते पर्यावरण के बीच पक्षियों, संसार और समूचे पर्यावरण के लिए भी इनकी पुकार को सुनें और इनके लिए जलपात्र घर की छतों पर रखें, ताकि ये प्यासे न मरें। इन्हें जीवन मिले, संरक्षण मिले। किसी पात्र में जल भरकर घर की छत या बालकनी में रखें, ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। गर्मी में प्यास से सैंकड़ों पक्षियों की मौत हो जाती है या उन्हें काफी भटकना पड़ता है। परिंदों की इस तड़प को रोका जा सकता है महज एक जलपात्र रखकर।
इस अभियान में सीएम फेलो वेदांत चौधरी व मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की पूरी टीम, सर्वे भवंतु सुखिन सामाजिक समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिडीखुर्द के सक्रिय सदस्य आकाश शर्मा, दीपक यादव, अमन यादव, मनीष यादव आदि ने इस अभियान में सहयोग किया।