दंदरौआ में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

भिण्ड, 08 अप्रैल। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम परिसर में महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा एवं श्रीगणेश पूजन के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन आरंभ हो गया है। इस कलश यात्रा में बैण्ड बजा कर भजन पर गांव के लोग उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने दंदरौआ धाम में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शनिवार को धाम परिसर में 51 कलश की यात्रा और श्रीगणेश पूजन के साथ शुरू होकर 14 अप्रैल शुक्रवार तक चलेगी। 15 अप्रैल शनिवार को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन रघुनाथ मन्दिर खनेताधाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा पारीक्षत स्व. श्रीमती विमला देवी-बृजमोहन शर्मा मुन्ना हैं। कथा का वाचन दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। कथा आयोजक गिरजाशंकर शर्मा और कुलदीप शर्मा ने क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से कथा का रसपान करने का आह्वान किया है। दंदरौआधाम में शनिवार को श्रृद्धालु सीताराम शिवहरे दद्दा ग्वालियर द्वारा डॉक्टर हनुमान महाराज को 51 किलो लड्डू का भोग लगाकर पूजा अर्चना करके श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, भोलाराम शर्मा प्राचार्य, पवन शास्त्री, अम्बरीश आचार्य, डॉ. सुधांशु गुबरेले, सौरव यादव सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।