भिण्ड, 02 मार्च। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कालीचरण शर्मा के नगर आगमन पर मेहगांव में ढोल नगाड़े के साथ पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अपनी मातृ भूमि की सेवा में अपने जीवन के अमूल्य छण अर्पित कर भारतीय सेना में 30 साल अपनी सेवाएं देने वाले लेफ्टिनेंट कालीचरण शर्मा आज ग्वालियर से वाय कार अपने ग्रह नगर मेहगांव के वार्ड क्र.एक स्थित निज निवास पर आने की सूचना मिलते ही आस-पास रहने वाले इष्टमित्र, रिश्तेदारों सहित सभी ने जगह-जगह पुष्पहार पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी शामिल हुए।