आलमपुर में जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्णत: की ओर, कुछ वार्डों में पहुंचने लगा पानी

भिण्ड, 02 मार्च। आलमपुर नगर में जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्णत: की ओर पहुंच चुका है। वर्तमान समय में नगर के अंदर बिछाई गई नवीन पाइप लाइनों में पानी प्रदाय कर पाइप लाइनों का परीक्षण किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी कुछ ही दिनों में काम पूरा होने के पश्चात नवीन जल प्रदाय योजना से समूचे आलमपुर नगर में पीने का पानी प्रदाय होने लगेगा।

ज्ञात हो कि आलमपुर नगर में जल प्रदाय योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से रतनगढ़ माता मन्दिर पर स्थित सिंध नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाकर उसे फिल्टर कर आलमपुर नगर में प्रदाय करने की योजना पर पिछले कुछ वर्षों से काम चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत नगर में पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर लगभग 44 लाख रुपए की लागत से 220 किलो लीटर की एक उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है और इसी योजना के अंतर्गत आलमपुर नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले में नवीन पाइप लाईनें बिछाकर लोगों के घरों में मीटर युक्त नवीन नल कनेक्शन लगाए गए हैं।
बताया गया है कि नगरीय क्षेत्र आलमपुर में अभी 1700 नवीन नल कनेक्शन लग चुके हैं और कुछ वार्डों में लगे नवीन नलों में पानी भी पहुंचने लगा है। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आलमपुर नगर की जल प्रदाय योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण वर्ष 2018 में ठेकेदार के माध्यम से शुरू कराया गया था। जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्णत: की ओर पहुंच चुका है और आगामी कुछ ही दिनों में इस नवीन जल प्रदाय योजना से समूचे आलमपुर नगर में पीने का पानी प्रदाय होने लगेगा।

अभी दो पानी टंकी और आधा दर्जन बोरबेल से हो रही जल आपूर्ति

नगर परिषद आलमपुर द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था के लिए पूर्व में किए गए बंदोबस्त की ओर गौर करें तो पता चलता है कि आलमपुर के सभी 15 वार्डों में दो पानी की टंकियों तथा आधा दर्जन से अधिक बोरबेल से डायरेक्ट पानी प्रदाय कर लोगों के घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन जल आवर्धन योजना के तहत नगर में केवल एक नवीन पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। जिसकी क्षमता 220 किलो लीटर है। इसलिए आलमपुर नगर के लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि इस एक पानी की टंकी से संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति हो पाएगी। जबकि जल आवर्धन योजना का काम देख रहे एक कर्मचारी का कहना है कि कॉलेज तिराहे पर बनी पानी की टंकी से भी सिंध नदी का पानी फिल्टर कर सप्लाई किया जाएगा।
इधर आलमपुर नगर के अनेक लोगों का कहना है कि सोनभद्रिका नदी की वजह से आलमपुर नगर में भू-जल स्तर ऊंचाई पर है और यहां पानी का अथाह भण्डार है। नगर परिषद आलमपुर की वर्तमान पेयजल व्यवस्था से नगर के लोगों को ठीक तरह से पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिल रहा है। फिर आलमपुर नगरीय क्षेत्र में नवीन जल प्रदाय योजना की क्या जरूरत थी।

पाइप लाइनों के लिए हुई खुदाई से सडक़ों की सूरत बिगड़ी

जल आवर्धन योजना के तहत आलमपुर नगर में चल रहे कार्य के अंतर्गत ठेकेदार ने नगर के अंदर नवीन पाइप लाइनें बिछाने के लिए सडक़ें तो खुदबा डाली हैं। लेकिन पाइप लाइनें बिछाने के पश्चात कई जगह सडक़ों की मरम्मत ठीक तरह से नहीं कराई गई। जिससे नगर में अधिकांश सडक़ों की हालत खराब बनी हुई है। सडक़ों पर मौजूद गढ्डों से लोग ठोकर खाकर गिर जाते हैं। जल आवर्धन योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले लोगों ने आलमपुर नगर की सडक़ों की सूरत बिगाडक़र रख दी है।