पारस जैन के भतीजे के घर आईटी की रेड, तीन किलो सोना बरामद

एसएस ज्वैलर्स पर आयकर विभाग ने की कार्रवाई, जेवर गिरवी रखकर पैसे देने के भी मिले दस्तावेज

ग्वालियर, 31 मार्च। रियल स्टेट कारोबार से जुड़े सराफा कारोबारी पारस जैन के भतीजे के प्रतिष्ठान एसएस ज्वैलर्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो गई है। पूर्व में आयकर विभाग ने सहयोग नहीं करने के चलते दुकान को सील कर दिया था। लगभग नौ दिन बाद दुकान को खोला गया और स्टॉक सहित अन्य जानकारी एकत्रित की गई।
सूत्रों के अनुसार विभाग को लगभग तीन किलो सोना मिला है, जिसके संबंध में संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा ज्वैलर्स द्वारा जेवर गिरवी रखकर उधार पर पैसे देने के संबंध में दस्तावेज मिले हैं। एक अनुमान के अनुसार 20 से 25 लाख रुपए जेवर गिरवी रखकर उधार दिए गए हैं। 20 मार्च को जब आयकर विभाग की टीम कार्रवाई के लिए सुरेश नगर स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंची, उस समय संचालक मॉर्निंग वॉक कर रहा था। जैसे ही उसे जानकारी लगी, वह वापस अपने घर पहुंचा और खाटूश्याम के दर्शन के लिए रवाना हो गया। कार्रवाई के डर से उसने मोबाइल भी नदी में फेंक दिया। चूंकि, कार्रवाई में पारस जैन के अधिकांश निकटवर्ती रिश्तेदारों को भी शामिल लिया गया है। ऐसे में उन रिश्तेदारों की एसएस ज्वैलर्स के संचालक के साथ हुई चैट के माध्यम से और जानकारी एकत्रित की जाएगी। यहां बता दें कि 20 मार्च को आयकर विभाग की टीम ने पारस जैन, नरेश खण्डेलवाल और लक्ष्मण दास सप्रा के ठिकानों पर रेड मारी थी। ये कार्रवाई लगातार चार दिन तक चली थी।