अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से 105 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी जब्त

पुलिस ने जिला नीमच मप्र से तीन आरोपियों को दबोचा

भिण्ड, 10 मार्च। पुलिस द्वारा जिले में असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लहार पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 105 ग्राम सोना एवं ढाई किलो चांदी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान जानकारी देते हुए ने बताया कि आठ मार्च को जरिए मुखबिर उन्हें सूचना मिली थी कि लहार क्षेत्र के ग्राम रोहानी जागरी एवं ग्राम उदोतपुरा में हुई चोरियों के आरोपी जिला नीमच मप्र के रहने वाले हैं, जो होली के त्योहार पर अपने घर आए हुए हैं। सूचना के आधार पर लहार टीआई वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान कस्बा कुकड़ेश्वर जिला नीमच के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने पर एक बार फिर मुखबिर द्वारा सटीक जानकारी मिली तो घेराबंदी कर रोहित पुत्र नाहर सिंह मारू उम्र 24 साल, राहुल पुत्र उत्तम सिंह मारू उम्र 22 साल एवं अमित पुत्र बन्नेसिंह मारू उम्र 21 साल निवासी ग्राम कडयात्री थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच मप्र सहित तीन आरोपियों को दबोच लिया गया। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कोरियर ट्रक लेकर बारदात करने जाते हैं। ट्रक को आउटर में खड़ा कर बारदात को अंजाम देने के बाद उसी ट्रक से निकल जाते हैं। उक्त आरोपियों द्वारा पिछले कई सालों से भिण्ड, महेश्वर जिला खरगौन, नीमच, जाबरा, उज्जैन मप्र के अलावा इटावा उप्र, चित्तोडग़ढ़ एवं किशनगढ़ राजस्थान, कर्नाटक एवं गुजरात के कई स्थानों सहित आरोपियों ने 23 चोरियों को स्वीकारा है।

आरोपियों से यह हुआ जब्त

आरोपियों के कब्जे से सोने के दो हार, तीन जंजीर, तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी बाला, दो झुमकी के अलावा चांदी की 20 नग पायलें, लोहे के दो कटर, तीन पेचकस, दो टामी, छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तार एवं माल बरामदगी में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, निरीक्षक जितेन्द्र सिसौदिया, प्रभारी सायवर सेल जिला मंदसौर एवं सायवर सेल भिण्ड प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक विशाल भदौरिया, शैलेन्द्र राजावत थाना मेहगांव, प्रदीप तोमर थाना मिहोना की सराहनीय भूमिका रही।