15 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित सात आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 08 मार्च। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेच रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 हजार 250 रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार होली के दिन रातवपुरा थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रमपुरा तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 40 क्र्वाटर देशी मदिरा कीमत 3200 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजनीति सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम रमपुरा बताया है। इसी प्रकार रौन थाना पुलिस ने मानगढ़ बम्बा के पास पुलिया रोड से आरोपी अशोक कुमार पुत्र दीनदयाल जाटव निवासी ग्राम मानगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 हंटर वियर स्ट्रांग 500 एमएल की केनें कीमत तीन हजार रुपए की बरामद की हैं।
गोरमी थाना पुलिस ने कलियानपुरा तिराहा गोरमी से आरोपी हरिओम पुत्र करन सिंह जाटव निवासी ग्राम खोकीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2300 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार सोंधा नहर के पास से आरोपी रामोतार पुत्र शिवदयाल निवासी गांधी नगर गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। ऊमरी थाना पुलिस ने बीसलपुरा मोड़ के पास ऊमरी से आरोपी धारासिंह परमार निवासी ग्राम लहरौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्र्वाटर देशी प्लेन शराब कीमत 1810 रुपए की बरामद की है। इधर देहात थाना पुलिस ने कन्हैया मन्दिर के पास हाजी नगर भिण्ड से आरोपी धर्मेन्द्र भारद्वाज पुत्र बाबूराम निवासी हाजी नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1540 रुपए की बरामद की है। वहीं बाईपास रोड भिण्ड से आरोपी देवेन्द्र पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी जामना रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1400 रुपए की बरामद की है।