घर का दरबाजा तोड़कर नगदी व गहने चुराए, मामला दर्ज

भिण्ड, 11 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हंसपुरा में अज्ञात चोर घर का दरबाजा तोड़ कर सोने-चांदी के गहने तथा कुछ नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विजय सिह उर्फ रंधावा पुत्र शंकर सिंह भदौरिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम हंसपुरा ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को वह अपने परिवार सहित कहीं बाहर गय था, इसी दौरान रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का दरबाजा तोड़कर घुस आया और सोने-चांदी के गहने व कुछ नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कीमत 22 हजार रुपए बताई जा रही है।