भिण्ड, 18 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोहदी गेट गोहद द्वारा शोभा रथयात्रा के साथ भोले बाबा की बारात धूमधाम से निकाली गई एवं भगवान शिव का ध्वजारोहण भी किया गया। मालनपुर गोल्डन वल्र्ड सेंटर से पधारीं बीके जूली बहन, पोरसा से पधारीं बीके बीना बहन एवं गोहद आश्रम की बीके रुक्मणि बहन और गोहद से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश माहौर के साथ में परम सहयोगी समर्पण भाव ब्रह्माकुमारी संस्था में शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर पार्षद, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति अर्चना बहन और महिला मोर्चा जिलामंत्री सुमन बहन, आरएसएस के मालनपुर से आए भाई और समस्त बीके भाई-बहनों ने जगह-जगह भोले बाबा का पूजन और सम्मान बहनों का किया। बेहद खुशी के साथ आज सभी ने महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया।