भिण्ड, 18 फरवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर गली नं.सात में सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पुराने गहने व 15 हजार रुपए नगदी सहित 47 हजार का माल पार कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुन्नालाल पुत्र रामलखन शर्मा उम्र 64 साल निवासी हेवतपुरा रोड गली नं.सात गांधी नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ बीरेन्द्र नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर ताला लगा था, तभी किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के पुराने इस्तमाली गहने व 15 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। जब हम लोग रात करीब दो बजे घर लौटकर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा पड़ा था तथा गहने व नगदी गायब थे। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 47 हजार रुपए बताई जा रही है।