कांवडिय़ों की सेवा के लिए शहर में लगे सेवा शिविर
भिण्ड, 17 फरवरी। महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां भिण्ड नगर में वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर, अटेर क्षेत्र के बौरेश्वर मन्दिर सहित जिलेभर के शिवायल सज-धजकर तैयार हो गए हैं। जहां आज रात्रि से कांवडि़ए गंगाजल शिवजी को अर्पित करेंगे। तो वहीं शुक्रवार को श्रृंगीरामपुर से कांवड़ लेकर आने वाले कांवडिय़ों की सेवा के लिए जिलेभर में विभिन्न स्थानों से सेवा शिविर लगाए गए। जहां उनके जल-पान एवं फलाहार की व्यवस्था की गई।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूरा जिले में शिव भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है। हर गांव हर मोहल्ले हर तीसरे घर से श्रृद्धालु गंगाजल लेकर आ रहे कांवडिय़ों के स्वागत में घरों से निकल पड़े हैं। वह गली मोहल्ले सड़क चौराहा स्वागत स्टॉल लगाकर बैठे हुए। यहां कांवरियों के स्वागत में स्वल्पाहार दूध चाय पेयजल आदि की व्यवस्था का प्रबंध कर रहे हैं। जिलेभर के मन्दिरों पर कांवडिय़ों के विश्राम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भिण्ड जिले के श्रृद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचकर भी स्वागत स्टाल लगाए हुए हैं। चंबल की बीहड़ों में कांवरियों के स्वागत में जिले वासी आतुर दिख रहे हैं।
अकोड़ा में कांवडिय़ों के लिए लगाया गया सेवा शिविर
महाशिवरात्रि के अवसर पर अकोड़ा नगर में समाजसेवी विनय सोती द्वारा चिमनी चौराहे पर कांवर भरकर लाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई हैं, जिसमें नगर परिषद अकोड़ा के सीएम प्रदीप ताम्रकर, उपयंत्री आदित्य मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुदीप यादव, पार्षद आनंद शर्मा एवं डब्लू शर्मा, प्रशांत शर्मा, कल्लू सोती, बॉबी पाराशर, राजीव भदौरिया ने कांवड़ लाने वाले श्रृद्धालुओं को जलपान कराया। शिविर में नगर परिषद के समाजसेवी एवं युवा भक्तों को जलपान करा रहे हैं।
शुभ मुहूर्त में करेंगे गंगाजल अभिषेक
भिण्ड जिले के हर शिवालय पर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए कांवडिय़ा प्रात: कालीन ब्रह्म मुहूर्त में पहुंचेंगे। यहां से शिवालय पर पहुंच कर भगवान शिव का शुभ मुहूर्त में गंगाजल से अभिषेक करेंगे। इसके बाद शिवालय पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओं के बीच गंगा जल देंगे। गंगाजल लेकर आ रही रामदीन का कहना है कि भगवान शिव की भक्ति की शक्ति के कारण मैं पिछले पांच साल से लगातार गंगाजल लेकर आ रहा हूं। भगवान शिवजी की महिमा का गुणगान करते आ रहे हैं।
शिव बारात के लिए युवाओं ने मिहोना नगर में बांटे पीले चावल
मिहोना नगर के उरई रोड पर प्राचीन मन्दिर श्री हनुमानगढ़ी सरकार पर महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें कई सालों से शिव बारात धूमधाम से निकाली जा रही है और शिव विवाह भी करवाया जाता है। बारात की तैयारी को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने मिहोना नगर में लोगों पीले चावल भी वितरित किए। ज्ञात रहे शिव बारात की तैयारी 20 दिन पूर्व से शुरू हो जाती है और कहां से कहां तक शिव बारात निकलती है, उसका रूट तय हो जाता है। जिसमें नगर के लोग तन-मन से शिव के लिए अर्पित हो जाते हैं। शिव बारात मिहोना हनुमान गढ़ी मन्दिर वार्ड क्र.आठ से गल्ला मण्डी, बस स्टैण्ड, लहार रोड, भिण्ड रोड, बूढ़े महादेव मन्दिर, नया बाजार, बालाजी सूर्य मन्दिर, मछण्ड मोड़ बाईपास होते हुए बस्ती से वापस हनुमान गढ़ी पहुंचेगी। जिसमें नगर के वरिष्ठ लोग एवं शिवभक्त उपस्थित रहेंगे।