भिण्ड, 16 फरवरी। आयुष्मान भारत निरामयम् योजना जरूरतमंदों को स्वास्थ्य कवच प्रदाय कर उनके लिए वरदान साबित हो रही है। आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए की राशि का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। योजना से जिले के कई परिवार लाभान्वित हुए हैं और संकट की घड़ी में यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। जिले की निवासी श्रीमती रामबेटी बघेल भी उन्हीं में से एक हैं।
श्रीमती रामबेटी के पति शिवशंकर सिंह बघेल ने विकास यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत निरामयम् योजना से मिले लाभ से अवगत कराया कि उनकी पत्नी श्रीमती रामबेटी बघेल की दोनों किडनी खराब हो गई थी, जिस कारण उन्हें डायलेसिस कराने की आवश्यकता पड़ी। मुझे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी का ईलाज कैसे कराऊं। लेकिन डायलेसिस कराना जरूरी था। आयुष्मान भारत निरामयम् योजना अंतर्गत उनकी पत्नी की डायलेसिस नि:शुल्क की जा रही है। शिवशंकर सिंह बघेल ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम् योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।