आवास योजना के अंतर्गत मंजू का बना पक्का मकान

भिण्ड, 16 फरवरी। जिले की नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.12 टंकी मोहल्ला निवासी श्रीमती मंजू को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाने से वे बहुत खुश हैं। विकास यात्रा के दौरान श्रीमती मंजू ने अपनी खुशियों की दास्तां से अवगत कराया कि पहले जब उनका मकान कच्चा था, तब उन्हें बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। घर के अंदर पानी टपकता था, जिससे उनके घर का सामान खराब हो जाता था।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से अब उनका पक्का मकान बन गया है। इससे उन्हें बरसात में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल गया है। श्रीमती मंजू का कहना कि मेरे लिए पक्का मकान बनाना बहुत कठिन काम था। अगर प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं होती तो मैं कभी पक्का मकान नहीं बना सकती थी। क्योंकि घर परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमारे सपने को पूरा किया।