भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की वृहद मण्डल बैठक आयोजित
भिण्ड, 13 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ की बृहद मण्डल बैठक ग्राम मानहड़ स्थित टीपी सिंह स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया मौजूद रहे एवं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा, जनपद सदस्य रमन सिंह भदौरिया, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, डॉ. तरुण शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गोरमी सुभाष थापक, अरविंद सिंह भदौरिया, अनिल भारद्वाज, पीयूष कुशवाह, बृजकिशोर राजावत, आलोक विमल, जिला पंचायत सदस्य होतम सिंह गुर्जर, रज्जन सिंह भदौरिया आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने पार्टी के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। स्वागत भाषण एनजीओ प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक राजेश सिंह भदोरिया ने दिया एवं उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक इतने बड़े स्तर पर हो रही है, एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी नीतियां है उनका प्रचार-प्रसार करें एवं आमजन को ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ दिलाएं, जिससे पार्टी को 2023 के विधानसभा चुनाव में सहयोग मिले। प्रदेश सरकार ने गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को एनजीओ प्रकोष्ठ के माध्यम से आगामी दिनों में लाड़ली बहना योजना आ रही है उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को दिलवाना है, इस प्रकार की जो योजनाएं हैं एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर इन योजनाओं का लाभ आम गरीब को दिलवाएं।
विशेष अतिथि एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा ने एनजीओ प्रकोष्ठ के बारे में विस्तार से बताया और विश्वास दिलाया कि एनजीओ प्रकोष्ठ भिण्ड जिले में आमजन के हित के लिए लगातार कार्य करेगा, जिसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा, हम हर पोलिंग बूथ तक अपना संगठन खड़ा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश भदौरिया एवं आभार पूर्व जनपद सदस्य रविप्रताप सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया। बैठक में ग्राम पंचायत मानहढ़ के सरपंच मुन्नासिंह भदौरिया, राजेश भदौरिया, अतेन्द्र सिंह गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, संजीव सिंह भदौरिया, गुड्डू भदौरिया, मंगल भदौरिया, रज्जन भदौरिया, शैले भदौरिया, बबलू भदौरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।