मौ में समर्पण दिवस के रूप में मनाई पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि

भिण्ड, 11 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मौ के कार्यकर्ताओं ने 66 बूथ केन्द्रों पर समर्पण दिवस के रूप में मनाई। मौ नगर में मुख्य आयोजन वार्ड क्र.11 मिल्क पट्टी स्थित मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के आवास पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मर्जाद सिंह यादव (धोंरी), विशेष अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप शर्मा सम्मलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी एवं आजीवन सहयोग निधि के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मर्जाद सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हम ऐसे महान व्यक्ति की पुण्यतिथि मना रहे हैं जिसने अपना पूरा जीवन पार्टी की स्थापना से लेकर विस्तार तक लगाया, हम सब कार्यकर्ताओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत को जन-जन तक लेकर जाना है, आज प्रदेश की शिवराज सरकार एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है, इसी के तहत गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं, शौचालय बनाए जा रहे हैं, गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास हो सके।
विशेष अतिथि रामख्तयार गुर्जर ने पं. दीनदयाल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजू मिश्रा एवं अंत में आभार मंण्डल महामंत्री सुल्तान मौर्य ने प्रगट किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सोमवीर शिवहरे, बंटी कुशवाह, डॉ. बेताल सिंह गौड, दीपक यादव, धर्मेन्द्र राणा, बबली यादव, पर्वत जादौन, राम यादव, महेन्द्र परिहार, पूरन गोयल, बलबीर गोयल, रामकुमार जादौन, रामकेश गुर्जर, शुभम राठौर, दिनेश परिहार, सतीष परिहार, संतोष यादव, सोनू खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।