18वी अंतर जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का चयन आज

भिण्ड, 11 फरवरी। जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिव राधेगोपाल यादव ने बताया आगामी 18-19 फरवरी को राज्य स्तरीय बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में मप्र एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि कर्नाटक के उडुपी शहर में आयोजित होगी, जिसमें मप्र की ओर से हिस्सेदारी करने का अवसर प्राप्त होगा।
राष्ट्रीय एथलेटिक फेडरेशन की नियमावली अनुसार प्रत्येक खिलाड़ी को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के माध्यम से अपनी इंट्री करानी होगी, ऐसे एथिलीट ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 2006 और 2007 है, इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र के लिए हाईस्कूल की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। आधार कार्ड भी साथ रखें। चयन स्पर्धा में 100, 200, 400, 800, 1500, तीन हजार मीटर दौड़ एवं ऊंची कूद, लंबी कूद, त्रिकूद, बांस कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस फेंक एवं बाधा दौड़ प्रतियोगिताओं के लिए चयन होगा। भिण्ड जिले के एथलीट जिनका जन्म 2006 और 2007 के मध्य हुआ है वह सभी एथलीट 12 फरवरी को किशोरी स्पोट्र्स क्लब में सुबह छह से नौ बजे तक और शाम चार से छह तक संपर्क कर सकते हैं। ऐसे सभी खिलाडिय़ों का परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा।