ग्राम जवासा में लम्बी कूद प्रतियोगिता आयोजित

लवकुश प्रथम एवं राजू दूसरे स्थान पर रहे

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के अटेर विकास खण्ड के ग्राम जवासा में लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लवकुश प्रथम एवं राजू दूसरे स्थान पर रहे।
महात्मा ज्योतिराव फुले अकादमी स्कूल जवासा के तत्वावधान में आयोजित लम्बी कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब दो दर्जन युवाओं ने भागीदारी की। एक के बाद एक प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे। निर्णायक मण्डल द्वारा अंतिम प्रतिभागी की भागीदारी के बाद परिणाम घोषित किया, जिसमें लवकुश कुशवाह ने प्रथम एवं राजू कुशवाह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। महात्मा ज्योतिराव फुले अकादमी के संचालक शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने साथियों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर अकादमी संचालक शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने कहा कि युवाओं को खेलों में रुचि लेना चाहिए। खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है और वहीं मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आगे भी छात्रों की मंशा के अनुरुप संस्था द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे।