भिण्ड, 28 जनवरी। नालंदा इंटरनेशनल स्कूल फूफ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नालंदा स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीत सुनाए गए तथा नाटकीय कार्यक्रम दिखाए गए। इस कार्यक्रम में नालंदा स्कूल के डायरेक्टर शिवम सिंह तोमर के तरफ से विद्यालय से दसवीं की टॉपर छात्रा शिवानी बघेल को 15 हजार रुपए की तथा फूफ नगर के पार्षदों द्वारा दो हजार रुपए की प्रोत्साहित राशि प्रदान की गई।
शिवानी बघेल फूफ नगर की दसवीं की टॉपर छात्रा रहीं, जिन्होंने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के आयोजन में नालंदा स्कूल की तरफ से फूफ नगर के पार्षद राकेश राजावत, कल्लू दीक्षित, ज्ञानेश पुरोहित, घनश्याम यादव का शॉल तथा पत्रकार अनुज दीक्षित, अजय तोमर, कृष्ण मुरारी दीक्षित, रवेन्द्र सिंह भदौरिया को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के अवसर पर पार्षदों में अमरीश शुक्ला, शिवम भदौरिया, सचेन्द्र तोमर, अरविंद शर्मा तथा फूफ नगर के सम्मानित लोग एव नालंदा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।