भिण्ड, 14 जनवरी। आजाद भगत सिंह युवा वाहिनी नगर इकाई गोहद कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रतिमओं की साफ सफाई की। जिसमें गोहद नगर में स्थापित महाराज अग्रसेन, गौमाता प्रतिमा, महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर, अटल बिहारी बाजपेई, शहीद स्मारक, महाराजा भीम सिंह राणा आदि महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
भगत सिंह युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपू भटेले ने कहा कि वर्ष भर यह प्रतिमाएं सिर्फ धूल मिट्टी खाने के लिए नहीं, बल्कि हमारे लिए सुंदरता और प्रेरणा के लिए है। लोंगो को भी इन प्रतिमाओं की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आदित्य यादव, आरिफ खान, हेमंत शर्मा, मंत्री आशीष पवैया, लवकुश जाटव, प्रलव उपाध्याय, प्रशांत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।