कोतवाली पुलिस ने कोचिंग संचालकों व छात्रों से किया संवाद

भिण्ड, 13 जनवरी। शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे व सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में हाऊसिंग कॉलोनी में फायरिंग तथा अन्य अपराधिक गतिविधियां को रोकने हेतु कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर संचालकों व छात्रों से संवाद किया।
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपराधिक गतिविधियां से दूर रहने की हिदायत दी, साथ ही आपस में सामंजस्य रख कर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी। कोचिंग संचालकों को छात्रों को आईडी कार्ड देने, समय-समय पर छात्रों से संवाद करने तथा छात्र-छात्राओं के बीच किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े की सूचना तत्काल पुलिस को देने की समझाइश दी। छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने स्वयं का मोबाइल नंबर देकर विश्वास दिलाया कि पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है, कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। डायल 100 सेवा की जानकारी देकर डायल 100 से भी किसी भी समय मदद लेने की हिदायत दी। छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हाउसिंग कॉलोनी में पुलिस सहायता केन्द्र भी स्थापित किया जा रहा है।