मेहगांव नप में पार्षदों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद धरने पर

भिण्ड, 12 जनवरी। नगर परिषद मेहगांव के प्रांगण में पार्षदों का धरना प्रदर्शन महिला पार्षदों के साथ तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। जिसमें पार्षदों ने कहा कि नगर की समस्याओं के उचित निराकरण तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, जरूरत पडऩे पर हम पार्षदगण भूख हड़ताल करेंगे।
धरना प्रदर्शन में भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के पार्षदों भाग ले रहे हैं, कांग्रेस पार्षद ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सच्चे कांग्रेसी हैं और धरने पर बैठे हैं, मगर अध्यक्ष फूल छाप कांग्रेसी जो घर बैठे ही सब काम करती हैं। साथ ही अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा प्रेस को जारी किए गए वक्तव्य निराधार हैं, नगर परिषद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया जाए, अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटू राठौर अपने चैंबर में कब-कब बैठी हैं। इसलिए अध्यक्ष व सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा सरासर झूठ बोल रहे हैं।
नगर परिषद में धरना दे रहे पार्षदों द्वारा रखे गए प्रमुख बिंदुओं में भिण्ड तिराहे पर हो रही वसूली वैध है तो तिराहे पर बोर्ड लगाया जाए, जिस पर वसूली करने वाले कर्मचारी का नाम अंकित हो, किसके द्वारा वसूली की जा रही है एवं वसूली की रेट सूची व समय अंकित किया जाए। अधिक सर्दी होने के कारण आवारा गायों के लिए अलाव व चारे-भूसा की व्यवस्था की जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए, अवैध पीआईसी भंग की जाए, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट को तत्काल चालू कराया जाए, पार्षदों को बैठने के लिए स्थाई जगह नियुक्त की जाए। उक्त कार्रवाई के लिए नगर परिषद कार्यालय में नियमित समय से बैठ कर अध्यक्ष व सीएमओ कार्य संपादित करें, न कि अपने घर पर बैठ कर कार्यालय चलाने से बाज आएं। धरातल पर किए गए कार्य सच और सिद्धस्थ होते हैं।
नगर परिषद प्रांगण में पार्षद राकेश चौधरी, मिथलेश मिश्रा, प्रदीप शर्मा, कृष्णा ओझा, छोटीबाई गुर्जर, रूवी हैमंत गुर्जर, रामबती खटीक, बालकिशन बल्लू पाल, श्रीमती जाटव आदि ने धरना प्रदर्शन में भाग लेते हुए नगर की प्रमुख समस्याओं पर अपनी बात रखी।