ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को किया प्रमाण पत्र एवं किट वितरण

भिण्ड, 11 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत होटल किंग्स इंपीरियल भिण्ड में केआरसी जेपीएस फाउण्डेशन लखनऊ उप्र द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बैच-2 के अंतिम दिन बुधवार को डॉ. साकार तिवारी द्वारा 17 प्रतिभागी ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के लोगों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं किट आदि वितरित की गईं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक टीम से हरिभान सिंह, प्रदीप कुमार, विष्णु कुमार, हर्ष, संदीप वर्मा तथा पीएचई से जिला समन्वयक श्रीमती संगीता तोमर एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।