ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चार बच्चे घायल

ससुराल से अपने भाई के साथ ताजियों में शामिल होने माइके जा रही थी महिला

भिण्ड, 20 अगस्त। देहात थाना क्षेत्र में इटावा रोड पर 17वीं बटालियन के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक नेहा खान पत्नी नफीस खान उम्र 28 वर्ष अपने भाई राजा खान के साथ बाइक क्र. एम.पी.30 एम.यू.1619 पर सवार होकर अपनी ससुराल सेवा नगर से अपने चारों बच्चों के साथ मोहर्रम ताजिया पर अपने मायके भिण्ड शहर के वीरेन्द्र वाटिका जा रही थी। जैसे ही उसकी बाइक इटावा रोड पर स्थित 17वीं बटालियन के पास पहुंची तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक क्र. एम.पी.09 एच.एच.3976 ने टक्कर मार दी, जिससे नेहा खान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही मोटर साइकिल पर सवार उसके चारों बच्चे सादिल उम्र चार साल, बालिक उम्र तीन साल, जास्मिन उम्र छह साल एवं परी उम्र एक वर्ष घायल हो गए। इनके अलावा मोटर साइ किल चालक मृतिका का भाई उवेश खान पुत्र सादिक खान निवासी कृष्णा कॉलोनी, वीरेन्द्र बाटिका भिण्ड सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए तथा घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी ट्रक एवं उसका चालक स्थानीय निवासियों की मदद से पकड़ लिया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया एवं आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।