भिण्ड, 09 जनवरी। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग) द्वारा विकास खण्ड रौन के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चांदोख द्वारा नशामुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच कृष्णकांत पचौरी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जगतपाल सिंह कुशवाह, ब्रजकिशोर शर्मा, जगनमोहन सिंह, महेश पाराशर, अजय चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष जगतपाल सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि समिति के माध्यम से गांव में जन जागरुकता कार्यक्रम एवं ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है, गांव के युवाओं को नशे से बचाने के लिए आज चौपाल बैठक का आयोजन किया गया है। वर्तमान युवा वर्ग में नशे की बढ़ती हुई दुष्प्रवृत्ति बेहद चिंतनीय है। मंचासीन सभी अतिथियों ने नशे से बढ़ रहे प्रभाव से बचने के लिए ग्राम वासियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरुक होकर रोकथाम के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी लोगों ने नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान 70 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।