युवाओं को जाग्रत करने युवा चेतना यात्रा कल से

सुरपुरा इलाके के 30 गांवों में युवाओं के साथ बैठक करेंगे यात्रा से जुड़े समाजसेवी

भिण्ड, 12 दिसम्बर। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आर एण्ड जी पैड फैक्ट्री मनेपुरा के सहयोग से युवाओं को जाग्रत करने युवा चेतना यात्रा का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक सुरपुरा तहसील इलाके में किया जा रहा है। इस यात्रा में शामिल समाजसेवी क्षेत्र के 30 गांवों में जाकर वहां के युवाओं के साथ बैठक करेंगे।
जानकारी देते हुए नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि देश के विकास और उन्नति का आधार युवा पीढ़ी ही है। बदलाव की हरेक क्रांति में युवाओं का ही योगदान रहा है। आज पाश्चात सभ्यता के वशीभूत होकर युवा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों से भटकता जा रहा है। युवाओं को उनकी शक्ति याद दिलाने एवं उन्हें जाग्रत करने के उद्देश्य से हमारी संस्था द्वारा पांच दिवसीय युवा चेतना यात्रा का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस दौरान संस्था से जुड़े समाजसेवी रोजाना क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में जाकर युवाओं के साथ बैठक कर उन्हें उनके दायित्वों की याद दिलाते हुए देश और समाज के प्रति जाग्रत करने की शपथ दिलाएंगे।