भिण्ड, 11 दिसम्बर। शहर कोतवाली एवं भारौली थाना इलाके में अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक-एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा जब्त कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली भिण्ड में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के पुराने रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बारदात की नियत से घूम रहा है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हर्षित पुत्र मुकेश निवासी हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।
इसी प्रकार भारौली थाना पुलिस ने रविवार को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर नौरासाई पुलिया भारौली खुर्द के पास से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड के साथ श्याम सिंह राजावत निवासी भारौलीखुर्द को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार जब्त कर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।