ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
भिण्ड, 10 दिसम्बर। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने शासकीय विभागों में नवीन भर्ती प्रक्रिया में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कोर्स को प्राथमिकता देने हेतु मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम डाक द्वारा ज्ञापन पत्र भेजा है।
ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे पत्र में बताया है कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम मप्र शासन के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन द्वारा कोर्स संचालित किया जा रहा है, यह कोर्स शासन की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जन तक करवाया जा रहा है, इसी क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती प्रक्रिया में एवं शासन के अन्य शासकीय विभागों एवं सामाजिक क्षेत्र में निकलने वाली भर्ती में ग्राम सामाजिक एनिमेटर (व्हीएसए) एवं बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण प्रतिभागियों को समस्त विभागों की नवीन भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है।