रेत के अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग को रोकने नाकों पर लगाई ड्यूटी

भिण्ड, 10 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में खनिजों के अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग की रोकथाम तथा सतत निगरानी रखने हेतु मप्र खनिज नियम 2022 के अध्याय 3 के नियम 7 के तहत चिन्हित स्थलों पर पांच अस्थाई खनिज जांच नाका स्थापित किए हैं। स्थापित नाकों पर अधिकारी एवं कर्मचारियों की तीन-तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।
जिसके तहत टेढ़ी पुलिया कनकूरा थाना फूफ नाके पर तहसीलदार भिण्ड को प्रभारी अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार नाका बबेड़ी तहसील भिण्ड थाना देहात पर तहसीलदार भिण्ड को नाका रूर की पुलिया तहसील भिण्ड थाना उमरी पर तहसीलदार भिण्ड को नाका अंतियन का पुरा थाना मिहोना नाके पर तहसीलदार मिहोना को, नाका मौ सेंवढ़ा मार्ग थाना मौ पर तहसीलदार मौ को प्रभारी अधिकारी बनाया है। साथ ही इन सभी नाकों पर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, दो बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक पटवारियों एवं संबंधित थाने के पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया है।