भिण्ड, 11 नवम्बर। प्रधान डाकघर भिण्ड द्वारा हर घर खाता बचत खाता एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत डाकघर में सुकन्या एवं अन्य जमा खाते खोले जाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली का आयोजनकिया गया। जिस मुख्य रूप से डाकघर मुरैना के अधीक्षक व्हीपी राठौर उपस्थित रहे एवं सेवानिवृत प्रवर अधीक्षक डाकघर एएस राठौर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में उप संभागीय निरीक्षक डाक भिण्ड विजय साहू, डाकपाल मुकेश शर्मा, सहायक डाकपाल प्रमोद सिंह भदौरिया, प्रभारी बचत बैंक आरएस शर्मा, डाक अधिदर्शक शिवपाल सिंह कुशवाह एवं मुकेश शर्मा, समस्त प्रधान डाकघर कर्मचारी, पोस्टमैन, उपसंभाग भिण्ड के समस्त ग्रामीण डाक सेवक मुख्य रूप से मौजूद रहे।