शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने के लिए ग्वालियर संभाग सहित अन्य जगहों से पहुचेंगे श्रृद्धालु
भिण्ड, 11 नवम्बर। जिले के ग्राम ऐंतहार में स्थित श्री दिगंबर जैन मन्दिर के मूलनायक भगवान पद्मप्रभु के नवीन वेदी एवं मन्दिर का शिलान्यास समारोह श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर महाराज के मंगल सानिध्य में 12 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जैन समाज ग्वालियर के मीडिया प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि ग्राम ऐतहार में श्रमण मुनि श्री विनय सागर महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य विजय शास्त्री आगरा के मार्गदर्शन में शनिवार को मन्दिर के जीणोद्धार लिए सुबह 7:30 बजे से भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक व शांतिधारा, नित्यपूजन होगी। नौ बजे से शिलान्यास का शुभारंभ जैन ध्वजारोहण, 10 बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन के साथ नवीन नवग्रह मन्दिर एवं वेदी का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। ग्राम ऐतहार में श्रमण मुनि श्री विनय सागर महाराज के सानिध्य में होने वाले प्राचीन अतिशय जैन मन्दिर के वेदी शिलान्यास एवं दर्शनों के लिए ग्वालियर, भिण्ड, अम्बाह, मुरैना, गोहद, दिल्ली, इटावा, आगरा, सहित ग्राम ऐंतहार जैन समाज विशेष रूप से सभी सधर्मी बंधुओं से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सम्मलित होकर पुण्यार्जन करें।