नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 10 अगस्त। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील कुमार दण्डौतिया के मार्गदर्शन में आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु जिला न्यायालय भिण्ड में समस्त न्यायाधीशगण की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त न्यायाधीशों से विस्तृत रूप से चर्चा कर उनसे लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रेफर कर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इसी के साथ मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के संबंध में भी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीडि़त प्रतिकर योजना का प्रचार-प्रसार कराए जाने एवं समस्त न्यायाधीशगण द्वारा पीडि़त प्रतिकर योजना के अधिक से अधिक मामले रेफर किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।