भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के मेहगांव एवं गोहद थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं एक बृद्ध महिला एवं एक बृद्ध पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर आरोपी वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत सोमवार की रात्रि में हुई दुर्घटना के फरियादी जगदीप पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 28 निवासी ग्राम ईटमां, थाना करैया, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा त्रिलोक सिंह पुत्र ज्ञानसिंह गुराया उम्र 70 साल निवासी ग्राम गुलचारी, थान डबरा, जिला ग्वालियर अपना डंपर क्र. एम.पी.07 एच.बी.6607 को लेकर कहीं जा रहे थे तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड भारत पेट्रोल पंप के सामने मेहगांव में डंपर क्र. आर.जे.11 जी.बी.7554 के चालक तेजी व लापरवाली से चलाते फरियादी के चाचा के डंपर में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के चाचा त्रिलोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत गत 16 जुलाई को दुर्घटना में घायल हुई बृद्ध महिला की उपचार के दौरान गत दिवस मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पुत्र रामसिया कडेरा निवासी वार्ड क्र.16 गोहद की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतिका का नाम कैलाशी बाई पत्नी नत्थीलाल कडेरा उम्र 60 वर्ष है।