दुकान का ताला तोड़कर नौ कट्टा तिली एवं नगदी चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बे में स्थित दुकान से अज्ञात चोर नौ कट्टे तिली एवं 2500 रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शिवकुमार पुत्र रघुवीर प्रसाद गुप्ता उम्र 55 साल निवासी गायत्री नगर वार्ड क्र.नौ दबोह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर उसमें से नौ कट्टे तिली कीमत 35 हजार रुपए एवं 2500 रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 37 हजार 500 रुपए बताई गई है।