मुख्यमंत्री मेहगांव, अमायन में सीएम राइस स्कूल का वर्चुअल माध्यम से करेंगे भूमि पूजन आज

नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया करेंगे शिरकत

भिण्ड, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा के मेहगांव एवं अमायन में वर्चुअल माध्यम से क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में 29 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सीएम राइज स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मेहगांव विधानसभा शिक्षा से लेकर अनेक विकास कार्यों में निरंतर आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष संवेदनशील होकर बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना की है।