भिण्ड, 19 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत द्वितीय शिविर 20 अक्टूबर को नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्र.चार डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पास शा. स्कूल के बगल से, वार्ड क्र.12 मरघट रोड धर्मपुरी चौड़ी रोड, वार्ड क्र.20 कालिका गली में कुआं के पास, वार्ड क्र.28 आदर्श स्कूल गीता भवन गली, वार्ड क्र.36 रघुवीर सिंह कुशवाह समाधि स्थल पार्क, नगर पालिका परिषद गोहद वार्ड क्र.चार शामावि सर्वोदय, वार्ड क्र.10 शाप्रावि बड़ा बाजार, वार्ड क्र.16 शाप्रावि गोहदी द्वितीय शिविर आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.चार रामलीला मैदान, वार्ड क्र.12 शाला के पास, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.चार शा. उमावि, वार्ड क्र.12 आंगनबाड़ी दीक्षित गली, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.चार प्रावि खितौली, वार्ड क्र.12 आनंदेश्वर मन्दिर प्रांगण, नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.चार करियापुरा में महेन्द्र भदौरिया के मकान के सामने, वार्ड क्र.12 चंद्रशेखर हाईस्कूल परिसर में, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.चार कुशवाह मोहल्ला, वार्ड क्र.12 हरिजन मोहल्ला, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.चार जाटव धर्मशाला, वार्ड क्र.12 शंकर मन्दिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.चार आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र.12 आंगनबाड़ी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.चार शामावि हरीराम का पुरा, वार्ड क्र.12 शाप्रावि, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.चार चंद्रशेखर नगर, वार्ड क्र.12 रामकिशन नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.चार मण्डी कार्यालय पूर्वी भाग, वार्ड क्र.12 शा. कन्या मावि, नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.चार पथवरिया माता मन्दिर के पास, वार्ड क्र.12 पानी की टंकी के पास द्वितीय शिविर आयोजित की जाएगी।