भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन द्वारा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली, शैलेश सक्सेना, अरविन्द सिंह भदौरिया, अरविंद पावक, शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस बात का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। शैलेश सक्सेना ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी में एक बहुत बड़ा गुण था कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता था और जिन व्यक्तियों के पास धैर्य और क्रोध पर नियंत्रण है निश्चित ही वह बहुत ही तरक्की करेंगे। अरविंद सिंह भदौरिया ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लालबहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए जय जवान, जय किसान का नारा देकर दुश्मन के दांत खट्टे किए थे।