रोजगार मेले में तीन कंपनियों ने 138 युवाओं का किया चयन

भिण्ड, 04 अगस्त। शासकीय आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तीन कंपनियों द्वारा 138 युवाओं का चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि बुधवार को आईटीआई भिण्ड में आयोजित रोजगार मेले में 281 युवाओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से आर सेठी, शिवशक्ति बायोटेक एवं एलआईसी सहित तीन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर 138 युवाओं का चयन किया गया।