नकल रहित हों परीक्षाएं, छात्रवृत्ति के लंबित प्रस्ताव निपटाएं

कलेक्टर ने कॉलेजों के प्राचार्य एवं संचालकों को दिए निर्देश

भिण्ड, 22 सितम्बर। कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संचालकों की बैठक में महाविद्यालय में संचालित जनभागीदारी समिति द्वारा किए गए विकास कार्यों के संबंध में, महाविद्यालयों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक समय पर संस्था में उपस्थित न होने के संबंध में, वर्तमान में शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में हो रही परीक्षा आगामी परीक्षाओं की सुदृढ़ व्यवस्था, लंबित छात्रवृत्ति के प्रस्ताव की जानकारी एवं महाविद्यालय स्तर पर लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरण की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निर्देशित कर कहा कि महाविद्यालयों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक समय पर संस्था में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अगर कोई अनुपस्थित पाया जाता है या उसकी ऐसी शिकायत आती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वर्तमान में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में हो रही परीक्षा आगामी परीक्षाओं की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए वहां पर सुरक्षा गार्ड एवं कैमरा लगाने के निर्देश दिए और कहा कि अगर किसी संस्था में नकल होती पाई जाती है तो उसे आसामाजिक गतिविधि मानकर संस्था को सील किया जाएगा और अशासकीय संस्था होने पर उसकी मान्यता रद्द करने के लिए लिखा जाएगा एवं जो परिवेक्षक एवं छात्र नकल में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई, एफआईआर कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि संस्था के प्राचार्य इस बात का खास ध्यान रखें कि परीक्षा कक्ष में नकल न हो और परीक्षाएं सुचारू रूप से चल सकें और अगर ऐसा नहीं होता है तो प्राचार्य स्वयं परीक्षा को रद्द कराने के लिए लिखें और परिवीक्षक को कारण बताओ नोटिस दें। अगर प्राचार्य द्वारा प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो संबंधित प्राचार्य को दोषी मानते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लंबित छात्रवृति एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण त्वरित किया जाए। उन्होंने महाविद्यालय में संचालित जनभागीदारी समिति द्वारा किए गए विकास कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा कर कहा कि समय-समय पर जानकारी प्रेषित करते रहें। बैठक में नकल रोकने एवं परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन संस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।