भिण्ड, 04 अगस्त। जिले के एण्डोरी, भारौली एवं रौन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलसि ने तीनों ही प्रकरण में फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा &2&, 294, 506, &4 भादवि के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंदोखर निवासी फरियादी दशरथ पुत्र श्यामलाल राठौर उम्र 50 साल ने पुलिस को बताया कि भैंसों के विवाद के लेकर आरोपीगण अशोक राठौर, लखन राठौर, श्रीमती गुरमाला राठौर निवासी ग्राम चंदोखर ने उसके गोंड़ा में आकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। भारौली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मदन का पुरा भारौलीकलां निवासी फरियादी भूपेन्द्र सिंह उर्फ चुकरवे पुत्र जमादार सिंह राजावत उम्र 28 साल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपी इन्द्रवीर सिंह पुत्र जशरथ सिंह राजावत ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली दने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसाला निवासी फरियादिया श्रीमती कांतीदेवी पत्नी मानसिंह बघेल उम्र &5 साल ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद को आरोपीगण अतर सिंह एवं वीरो बघेल निवासी परसाला ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।