भिण्ड, 09 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं कलेक्टर भिंड के निर्देशानुसार गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय साक्षरता रैली का आयोजन शा. कन्या उमावि लहार से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम लहार उपस्थित रहे। साक्षरता रैली को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आरए प्रजापति ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें स्कूली बच्चियों, अक्षर साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। साक्षरता रैली में बच्चियों के हाथों में साक्षरता से संबंधित स्लोगन की पट्टिकाओं और फ्लेक्स बैनर के साथ पंक्तिबद्ध तरीके से लहार के हृदय स्थल लोहिया चौक तक रैली को ले जाकर नगर में साक्षरता का संदेश दिया। साक्षरता रैली में प्रमुख रूप से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहार कोमल सिंह परिहार एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।
ब्लॉक सह समन्वयक लहार (प्रौढ़ शिक्षा) जानकी नंदन समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के प्रावधानों के अनुसार जिले को शत-प्रतिशत साक्षर करने हेतु नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर ही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को प्रमुख रूप से जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय और विकास खण्ड के सभी ग्रामों के विद्यालयों में साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 65 वर्ष के सभी असाक्षरों को साक्षरता का संदेश दिया, नौ सितंबर को विद्यालयों में साक्षरता से संबंधित स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और इसी क्रम में 10 सितंबर को सभी ग्रामों के विद्यालयों में स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अक्षर साथियों एवं अन्य विभागों के सहयोग से अभियान के रूप में असाक्षरों का चिन्हांकन निर्धारित प्रपत्र पर किया जाएगा और समस्त ग्रामों के प्रधानाध्यापकों द्वारा असाक्षर पंजीयन का संधारण भी किया जाएगा।
रैली के समापन के उपरांत खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार कुशवाह ने बच्चियों और अक्षर साथियों को संबोधित करते हुए साक्षरता के महत्व और नवभारत साक्षरता अभियान योजना के बारे में बताया और उपस्थित सभी से आह्वान किया साक्षरता के इस कार्यक्रम में सभी लोग सहयोगी बनें और अपने ब्लॉक, जिले और प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने में सहयोग करें। आज की विकास खण्ड स्तरीय साक्षरता रैली में जनशिक्षक संतोष परिहार, दिनेश दोहरे, ब्रजेन्द्र सविता, शिक्षक व शिक्षकाओ में श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, वंदना पांडेय, सोमवती मिहोलिया, निर्मला डाबर, प्रदीप शर्मा, चंद्रशेखर पाण्डेय, प्रवेश झा, नरेन्द्र राठौर, दिलीप सोनी, अवधेश सिंह, सौरभ ओझा, रजनीश पाण्डेय और आकाश दीक्षित सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और अक्षर साथी उपस्थित रहे।