भक्तों ने किया भगवान अर्धनारीश्वर का अद्भुत श्रृंगार

भिण्ड, 02 अगस्त। पवित्र पावन सावन माह की शुरुआत इस वर्ष एक नई वर्ष की भांति हुई है। जिसमें कोरोना गाइड लाइन और प्रशासन के नियमों के अनुसार हर मन्दिर, धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। मन्दिरों में अनुमति केवल 50 से 100 लोगों तक दी गई है। जिसमें अपनी सुविधा को लेकर ही शर्तें मंजूर प्रशासन द्वारा कर दी गई है। जैसे सावन माह की शुरुआत हुई है शिव भक्तों मैं एक नया उत्साह दिखाई दे रहा है। सावन का महीना लगते ही मौसम ने भी अपना अंदाज दिखाना शुरू कर दिया, हर वर्ष की भांति गौरी सरोवर के किनारे अर्धनारीश्वर मन्दिर पर सभी भक्तों द्वारा द्वितीय सोमवार का अद्भुत श्रृंगार किया गया। जिसमे सभी भक्त राधाचरण (पुजारी), महेश दीक्षित, कृष्ण कुमार, आंनद भारद्वाज, भोलू पंडित, कौशल पंडित, आयुष सक्सेना, रितिक पंडित, आलोक पंडित, मोहित पंडित, छोटू पंडित, सचिन भदौरिया, मयंक ओझा आदि लोगों की उपस्थिती रही। सभी भक्तों से विशेष अनुरोध भी किया गया है कि वह अधिक से अधिक श्रंृगार आरती का दर्शन लाभ लें और मन्दिर प्रांगण में आकर प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार दर्शन करने की करें।